Breaking News

अर्जी की आस रह गई अधूरी, भीड़ और गर्मी को देखते हुए लिया गया ऐसा फैसला

Bihar:बाबा के पास पर्ची के जरिए अर्जी का कितना प्रभाव है, यह पहले से सीधा अनुभव रखने वाले सही.सही जानते होंगे। लेकिन, बिहार समेत आसपास के राज्यों और नेपाल तक से आए श्रद्धालु इस पर्ची.अर्जी कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। राज्य के कई हिस्सों में देर रात मौसम बदला है। सोमवार सुबह पटना का भी मौसम बदल जाए तो संभव है कि यह कार्यक्रम हो भी जाए। लेकिन, अबतक की भीड़.गर्मी ने तो इसकी संभावना खत्म कर दी है। ऐसे में अर्जी की आस अधूरी रह गई।

मोचा तूफान से महिला समेत चार लोगों की मौत,जानमाल की भी भारी नुकसान

इस आस में वीआईपी अर्जी भी किनारे पड़ी रह गई। रविवार की शाम कथा के दौरान ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने कथा के दौरान दिव्य दरबार और पर्ची कार्यक्रम रद्द करने की आशंका जताई थी। इसके बाद देर रात आयोजन समिति द्वारा भीड़.गर्मी को देखते हुए इसे कैंसिल कर दिया गया लेकिन हनुमंत कथा जारी रहने की बात कही गई। पर्ची कार्यक्रम कैसिंल होने से दिव्य दरबार में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं में निराशा है, इधर,योजना समिति की ओर से अपील की गई है कि भीड़ और गर्मी को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है। जो श्रद्धालु सोमवार को तरैत पाली मठ पहुंचने वाले थे, वह अब घर से अपना कार्यक्रम देखें। पंडाल की क्षमता 3 लाख है लेकिन करीब 7 लाख लोगों की भीड़ जुट गई।