Breaking News

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “पढ़ाई पाठशाला” कार्यक्रम का हुआ आयोजन !

अमेठी 26 जुलाई ,2023 –  निदेशालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश के क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज, अमेठी में आंगनवाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका के पद पर चयनित कुल 11 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। बताते चलें कि आज जनपद की दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को श्रीमती बेबी रानी मौर्य मा. मंत्री बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा श्रीमती प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार महोदया द्वारा योजना भवन, लखनऊ में तथा शेष 9 कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

इसके साथ ही एनआईसी के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों में उपलब्ध शिक्षा संबंधी संसाधनों का समुचित उपयोग थीम पर पढ़ाई पाठशाला का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया इसमें प्रारंभिक शिक्षा के महत्व, भौतिक संसाधनों का प्रभावी उपयोग, डिजिटल संसाधनों का प्रभावी उपयोग के संबंध में सुश्री सुखना सावनी शिक्षा सामग्री प्रमुख राकेट लर्निंग, श्रीमती रीना कुमारी सहायक निदेशक एवं श्री रित्विक पात्रा द्वारा प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के महत्व एवं आधुनिक रूप से ज्ञानवर्धक संसाधनों के माध्यम से शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के 1949 आंगनवाड़ी पर केंद्रों पर किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाये सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।