Breaking News
( दिल्ली)
( दिल्ली( दिल्ली))

दिल्ली-( दिल्ली)NCR में चलेगी तेज हवा

नई दिल्ली. दिल्ली- ( दिल्ली) NCR में आज दिन के समय आसमान आमतौर पर साफ रहने और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दिल्ली में 11 अगस्त को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. आईएमडी ने 12 अगस्त यानी आज उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए आज उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा आज दक्षिण भारत के तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी अलग-अलग स्थानों पर बिजली और आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद है.

आईएमडी के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे बिहार पर मौजूद है और निचले क्षोभमंडल स्तर में पूर्वी बिहार से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है. मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में मौजूद है. अगले 4-5 दिनों के दौरान इसके अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में या हिमालय की तलहटी में बने रहने की संभावना है और उसके बाद धीरे-धीरे यह अपनी सामान्य स्थिति की ओर दक्षिण की ओर बढ़ेगा. वहीं मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ देखा जा रहा है. आने वाले वक्त में मौसम पर इन गतिविधियों का असर होगा.

आईएमडी के वेदर बुलेटिन के मुताबिक पश्चिम मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर में 45-55 किमी. प्रति घंटे से लेकर 65 किमी. प्रति घंटे की तेज गति से हवा चलने की संभावना है. पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ आंध्र प्रदेश तट के ऊपर 40-45 किमी. प्रति घंटे से लेकर 55 किमी. प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.