Breaking News
STROM
STROM

अगले दो दिन तेज धूल भरी चलेंगी हवाएं,मौसम में बदलाव

पंजाब:पंजाब में बुधवार से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज धूल भरी हवाएं चलेंगी। साथ ही कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश पड़ने के आसार हैं। फिलहाल गर्मी से राहत के ज्यादा आसार नहीं है। मौसम मुख्यता शुष्क रहेगा। कुछ शहरों में दो से तीन डिग्री तक तापमान बढ़ सकता है।मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि फिलहाल 19ए 20 व 21 मई को पंजाब का मौसम शुष्क रहने से पारे में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि देखने को मिलेगी। लेकिन 22 मई के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ पंजाब के मौसम पर असर करेगा। जिससे पारे में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिलेगी और लोगों को गरमी से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि 17 मई की रात को भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, लेकिन इसका असर ज्यादा हरियाणा के मौसम पर देखने को मिलेगा। इसके असर से पंजाब में 18 मई को कुछ जगहों पर ही हल्की से मध्यम बारिश होगी।