Breaking News
( Dalit
( Dalit

क्रिकेट मैच के दौरान दलित ( Dalit )के साथ सौतेला व्‍यवहार

नई दिल्‍ली. गुजरात के पाटन जिले में एक दिल दहला देने वाला वाक्‍या सामने आया है. स्कूल परिसर में खेल के मैदान में क्रिकेट मैच के दौरान एक दलित ( Dalit )  बच्‍चे द्वारा बॉल को छूने को लेकर विवाद पैदा हो गया. बाद में यह झगड़ा इस कदर बढ़ा कि आरोपियों ने दलित बच्‍चे के चाचा के अंगूठे को ही काट दिया. पुलिस ने पेश मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. यह घटना रविवार को पाटन जिले के काकोशी गांव में हुई. एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने गुस्से में उस लड़के को धमकी दी, जिसने गांव के एक स्कूल के खेल के मैदान में बॉल उठाई थी.

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने दलित समुदाय के सदस्यों का अपमान करने और उन्हें धमकाने के इरादे से कथित तौर पर जातिवादी टिप्पणियां भी की. उन्होंने बताया कि जब लड़के के चाचा धीरज परमार ने इस पर आपत्ति जताई तो कुछ समय तक मामला शांत रहा. बाद में शाम को धारदार हथियारों से लैस सात लोगों के एक समूह ने शिकायतकर्ता धीरज और उनके भाई कीर्ति पर हमला किया. उन्होंने बताया कि एक आरोपी ने कीर्ति का अंगूठा काट दिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की धारा 326 (खतरनाक हथियारों से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना, 506 (आपराधिक धमकी) और एससी/ एसटी एक्‍ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.