Breaking News

सरकार के मंसा अनुरूप चलाया गया राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन ग्राम स्तरीय जन जागरूकता अभियान

मैनपुरी- ( घिरोर ) – राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन के तहत ग्राम स्तरीय जागरूकता अभियान के तहत ग्राम कोसमा मुसलमीन मे अभियान चलाया गया जिसमे अभिलाख शर्मा डी पी सी ने बताया कि लोगो को किस तरह से दूषित जल से बचाया जा सकता है तथा प्रशिक्षक आकाश सिंह ने बताया की जनपद के सभी ग्राम पंचायतों मे यह योजना चलाई जा रहीं है इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगो में पीनें के पानीके प्रति जागरूक किया जाये तथा पानी को बचाया जाये |

उन्होंने कहा की हम,, जल बचाओ कल बचाओ,,जल है तो जीवन है,, के तहत कार्य कर रहे है वहीं दूसरे देशों मे जल का बहुत बड़ा संकट है वहाँ के हालात बहुत खराव है इसलिए हमें मिलकर जल को बचाना होगा तथा लोगो को जागरूक करना होगा व खराब पानी पीने से बचना होगा क्योंकि दूषित पानी पीने से कई बीमारियां व रोग होते है इसलिए हमें पहले जल को स्वच्छ व साफ कराना है तथा संरक्षित करना है तथा लोगो को जल संरक्षित करने के लिए जागरूक करना है जिससे जल संरक्षण हो सके तथा जल को बचाया जा सके प्रधान अखलेश यादव ने लोगो से अपील की कि सभी लोगो को जल संरक्षण अभियान में बढ़-चढ़करसहयोग करे जिससे आने बाली पीढ़ी के लिये जल की कोई परेशानी न हो एस मोके पर प्रशिक्षक सुमित कुमार, रंजीत कुमार कोऑर्डिनेटर अनुराग अखलेश यादव, हरिओम, लालू, कंचन सिंह, रामकिशोर, पंकज कुमार, मुन्नी देवी, उपासना यादव कृष्ण कांत आदी लोग मौजूद रहे