Breaking News

वासन्तिक नवरात्र एवम् नव वर्षारम्भ

Lucknow:चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरम्भ होने वाले वासन्तिक नवरात्र के साथ ही भारतीय नव वर्ष का आरम्भ हो जाएगा ।
नवरात्र कब से कब तक —- इस वर्ष का नवरात्र मंगलवार 09 अप्रैल से लेकर बुधवार 17 अप्रैल तक पूरे 09 दिनों का है ।इसमें माता का आगमन घोड़े पर होगा ।
कलश स्थापन —- प्रतिपदा के वैधृति योग से युक्त होने के कारण कलश स्थापन का कार्य अभिजीत मुहूर्त में लखनऊ में दिन के 11:16 से 12:04 के मध्य किया जाएगा ।
श्री राम नवमी —— हवन आदि के लिए ,बुधवार 17 अप्रैल को सूर्योदय से सायं 05:21 तक का समय शुभ रहेगा ।

सी0एम0ओ0 ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर पैरामेडिकल कालेज लखौवा का किया निरीक्षण

नव संवत् का आरम्भ —- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही “ काल” नामक नये विक्रम संवत् एवं भारतीय नव वर्ष का आरंभ होगा ।
इस संवत्सर के राजा मंगल होंगे । जिसके फल स्वरूप जनक्षय ,अग्नि भय , राजाओं में विग्रह तथा प्रजा को व्याधि से कष्ट होगा ।अल्प वर्षा का योग है ।
मन्त्री शनि —- लोग विनय से रहित होंगे , खाद्यान्न महँगे होंगे ।
पंडित शक्ति धर त्रिपाठी
शक्ति ज्योतिष केन्द्र लखनऊ 9450 422 853
🌺नववर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें 🌺🌺🌺🌺