उत्तर प्रदेश

1 से 15 जुलाई तक चलेगा विशेष चेकिंग अभियान , स्कूली वाहनों पर चला प्रशासन का चाबुक,दस वाहन सीज, चालान की कार्यवाही !

शाहजहांपुर-: ( फैयाज़ साग़री )-: स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जनपद में स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान की शुरुआत हो चुकी है। यह अभियान 01 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसी कड़ी में मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम ने जनपद के अलग-अलग मार्गों पर अभियान चलाया। परिवहन विभाग के एआरटीओ (प्रवर्तन) सर्वेश कुमार सिंह एवं पीटीओ आर.पी. गौतम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान 5 स्कूली वाहनों समेत कुल 10 वाहनों को मानकों के विपरीत संचालन के चलते पकड़ा गया। सभी के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

वहीं, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विकास कुमार यादव ने रेयान इंटरनेशनल, दून इंटरनेशनल, सेठ एम.आर. जयपुरिया, कर्नल एकेडमी, तक्षशिला पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल सहित कई स्कूलों में जाकर वाहनों की फिटनेस और दस्तावेजों की जांच की।

परिवहन विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी वाहन बिना फिटनेस, वैध परमिट, बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र के स्कूल संचालन में न लगाया जाए। साथ ही स्कूल प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि मानकों को नजरअंदाज कर बच्चों की जान जोखिम में डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वाहनों की जांच में फिटनेस सर्टिफिकेट की कमी, बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं, तय मानकों से अधिक बच्चों की ढुलाई, परमिट की वैधता खत्म पाई गई। परिवहन विभाग ने कहा है कि यदि भविष्य में किसी भी विद्यालय का वाहन मानकों के विपरीत पाया गया, तो उसे जब्त किया जाएगा और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button