Breaking News
( गोल्ड )
( गोल्ड )

कहीं गोल्ड तो कहीं ट्रॉफी..( गोल्ड )

नई दिल्ली. खेलों की दुनिया में भारत के लिए शनिवार का दिन बेहद शानदार रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने एक दिन में पाकिस्तान को एक या दो नहीं बल्कि तीन बार पटखनी दी. कहीं भारतीय सूरमाओं ने पाकिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया तो कहीं फाइनल में चारों खोने चित का ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं हॉकी के मैदान पर तो गजब हो गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 10 गोल के अंतर से हराया है. इससे पहले दोनों टीमों की एक दूसरे के खिलाफ बड़ी जीत 9 गोल( गोल्ड )  के अंतर से रही है. आइए जानते हैं कि भारत ने एक दिन में ऐसे कौन 3 जख्म पाकिस्तान को दिए हैं, जिसका उसे वर्षों तक मलाल रहेगा.

चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियाई खेलों में अभय सिंह ने उतार चढ़ाव भरे मैच में गजब का संयम दिखाते हुए नूर जमां को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी फतह हासिल की जिससे शीर्ष वरीय भारत ने पुरुष टीम स्क्वॉश स्पर्धा में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को लीग चरण में इस चिर प्रतिद्वंद्वी से हार मिली थी. जमां (113 रैंकिंग) ने लीग चरण के मैच में दुनिया के 69वें नंबर के खिलाड़ी अभय को हराया था और शनिवार को भी मैच में ज्यादातर हिस्से में यह पाकिस्तानी खिलाड़ी मुकाबले में भारी दिख रहा था.

अभय ने मैराथन मुकाबले में यादगार जीत दर्ज की
एकल में नासिर इकबाल की जीत के बाद सौरव घोषाल स्कोर को 1-1 से बराबर करने में सफल रहे जिससे स्वर्ण पदक का फैसला अभय और जमां के बीच मुकाबले से होना था. दिन के नायक चेन्नई के अभय रहे जिन्होंने उतार चढ़ाव भरे निर्णायक मैच में गजब का संयम दिखाते हुए जमां को 3-2 से पराजित किया. जमां चौथे गेम में 9-7 से और निर्णायक गेम में 10-8 से आगे चल रहे थे. लेकिन भारतीय खिलाड़ी अभय किसी तरह वापसी कर 64 मिनट तक मैराथन मुकाबले में 11-7, 9-11, 8-11, 11-9, 12-10 के स्कोर से यादगार जीत दर्ज की.

सौरव घोषाल ने कराई वापसी
अनुभवी घोषाल ने मोहम्मद असीम खान पर 3-0 (11-5, 11-1, 11-3) की जीत से भारत को मुकाबले में वापसी कराई. क्योंकि महेश मंगावंकर शुरुआती मैच में इकबाल नासिर से इसी अंतर (8-11, 2-11. 3-11) से हार गए थे. भारत ने इस तरह लीग चरण में पाकिस्तान से मिली शिकस्त का बदला चुकता किया. भारत ने इंचियोन 2014 चरण में पुरुष टीम स्क्वाश स्वर्ण पदक जीता था जबकि पाकिस्तान ने पिछला स्वर्ण पदक ग्वांग्झू 2010 में जीता था.

भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता सैफ अंडर19 चैंपियनशिप
भारतीय टीम ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल (SAFF) चैंपियनशिप के फाइनल में पाकिस्तान को 3-2 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया. भारत और पाकिस्तान की फुटबॉल टीमें नेपाल के दशरथ रंगसाला स्टेडियम में आमने सामने थीं. पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी. टीम इंडिया ने मेजबान नेपाल को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था वहीं पाकिस्तान ने भूटान को हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी थी. भारत ने लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. पिछले साल टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

हॉकी में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल की मदद से भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई खेलों 2023 में एकतरफा मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. पाकिस्तान के खिलाफ गोल अंतर के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. हरमनप्रीत ने 11वें, 17वें, 33वें और 34वें मिनट में गोल किए जबकि वरुण कुमार (41वें और 54वें) ने दो गोल किए। मनदीप सिंह (आठवें), सुमित (30वें), शमशेर सिंह (46वें) और अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे ललित कुमार उपाध्याय (49वें)गोल करने वाले अन्य खिलाड़ी रहे.

पूरी तरह से भारतीय दबदबे वाले मुकाबले में मोहम्मद खान (38वें) और अब्दुल राणा (45वें) ने गोल कर पाकिस्तान के हार के अंतर को कम किया. यह दोनों टीमों के बीच 180वां मैच था और 8 गोल के अंतर से मिली जीत भारत-पाकिस्तान हॉकी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है.