Breaking News

सिख समुदाय ने 5 दिनों तक निकाली प्रभात फेरी, गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व की तैयारिया जारी

विचार सूचक
 ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी
फतेहपुर:सिख समुदाय के गुरु नानक देव जी का 554 वां गुरु पर्व इस वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा l गुरु पर्व से पूर्व लगातार 5 दिनों तक सिख समुदाय ने प्रभात फेरी निकाली l 26 नवंबर को गुरुद्वारा परिसर में जहां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा l वही 27 नवंबर को गुरु पर्व मनाया जाएगा l
 शुक्रवार को अंतिम दिन भी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रेल बाजार से प्रभात फेरी निकाली गई l जो विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई l प्रधान चरणजीत सिंह ने बताया कि गुरु पर्व की तैयारी लगातार 19 नवंबर से चल रही है l जिसमें लगातार 5 दिनों तक प्रभात फेरी निकाली गई l कल आज से श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत होगी l जिसकी समाप्ति 27 नवंबर को गुरु पर्व वाले दिन होगी l उन्होंने बताया कि श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत शबद कीर्तन, अरदास व लंगर होगा l उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 26 नवंबर को गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर ओम विजय आई वर्ल्ड के ओनर डॉ दीपक दीक्षित व पालीवाल डॉक्टर लालपैथ लैब की ओर से रक्त जांच शिविर एवं डॉक्टर विमल सेंगर की ओर से निशुल्क डेंटल चेकअप का सिविल लगाया जाएगा l जो सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा l इसमें सभी भक्तजन, मरीज अपने नेत्र, दांत और रक्त की जांच निशुल्क करवा सकते हैं l प्रभात फेरी में मुख्य रूप से ज्ञानी गुरु वचन सिंह, गुरमीत सिंह, सतपाल सिंह, बंटी, प्रभजस व महिलाओं में हरविंदर कौर, नवनीत कौर, आशी, सिल्की, नीना व सयुक्त संगत उपस्थित रहे l