Breaking News
(शुभमन गिल)
(शुभमन गिल)

शुभमन गिल (शुभमन गिल)ने शतकीय साझेदारी से मचाया धमाल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल (शुभमन गिल) ने पिछले कुछ महीनों में धमाकेदार खेल दिखाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने ओपनिंग छोड़ने का फैसला लिया और फिर बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप होने लगे. गिल ने टेस्ट सीरीज ही नहीं पिछले दो वनडे मुकाबले में भी रन नहीं बनाया. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बनता नजर आ रहा था लेकिन वापसी जोरदार हुई.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में युवा ओपनर शुभमन गिल पर सबकी नजरें जमी थी. टेस्ट सीरीज से ठीक पहले उन्होंने ओपनिंग ना करने का फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उनके साथ बात करने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी क्रम में भेजने पर सहमति जताई. यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ टेस्ट मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला.

शुभमन गिल की अच्छी वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाने के बाद शुरुआती दो वनडे में भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. गिल ने टेस्ट मैच में पहले मुकाबले की पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दूसरे मैच में 10 और फिर नाबाद 29 रन बनाकर लौटे. पहले वनडे में 7 तो दूसरे मुकाबले में महज 34 रन बनाकर शुभमन वापस लौटे. अब तीसरे वनडे में फिफ्टी जमाकर उन्होंने टीम इंडिया को राहत पहुंचाई. 51 गेंद पर 8 चौके जमाते हुए अपने पचास रन पूरे किए. 92 गेंद पर 11 चौके की मदद से गिल 85 रन बनाकर आउट हुए.

ईशान किशन के साथ शतकीय साझेदारी
शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पारी की शुरुआत की. पहले दो मैच में वह जल्दी आउट हो गए जबकि तीसरे में धमाकेदार साझेदारी निभाई. पहले विकेट के लिए उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर 143 रन की पार्टनरशिप कर डाली. इस शानदार साझेदारी की बदौलत ही टीम निर्णायक मैच में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ पाया.