Breaking News
(Shreyas Iyer ) 
(Shreyas Iyer ) 

श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer )  न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका है. टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer )  चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने श्रेयस के वनडे सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी. श्रेयस की जगह रजत पाटीदार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

श्रेयस अय्यर के पीठ में चोट है. चोट से उबरने के लिए भारतीय बैटर को अब नेशनल क्रिकेट अकादमी जाना होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होगी. सीरीज का पहला वनडे बुधवार को हैदराबाद में खेला जाएगा.

दाएं हाथ के बैटर श्रेयस अय्यर के लिए पिछला साल शानदार रहा था. उन्होंने साल 2022 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. श्रेयस ने 17 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 724 रन बनाए थे. हालांकि साल 2023 की शुरुआत श्रेयस के लिए अच्छी नहीं रही है. उन्होंने हाल में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न 3 मैचों की वनडे सीरीज में कोई खास कमाल नहीं किया. उनका स्कोर 28, 28 और 38 रन रहा.

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को रायपुर में जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रजत पाटीदार, वॉाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.