Breaking News

श्रद्धा वालकर की हड्डियां मिल गईं, पिता से DNA मैच हो गया है|

दिल्ली के महरौली के जंगलों में जो हड्डियां बरामद हुई उनका DNA श्रद्धा वालकर के पिता के DNA से मैच मैच हो गया है. श्रद्धा की हत्या हुए लगभग 6 महीने गुजर गए हैं, ऐसे में मामले की जांच कर रही पुलिस के सामने कई मुश्किलें थीं. कत्ल के सबूत जुटाने में. श्रद्धा की हत्या के बाद शव को टुकड़ों में ठिकाने लगाया गया था. वो भी अलग-अलग जगह. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस को हड्डियों के कुछ टुकड़े मिले तो, लेकिन पुलिस यकीन के साथ ये नहीं कह सकती थी कि हड्डियों के वे टुकड़े श्रद्धा के ही हैं. लेकिन अब, इस DNA मैच के बाद स्थिति साफ़ हो रही है.श्रद्धा की हत्या के बाद 9 दिसंबर को पहली बार श्रद्धा के पिता मीडिया के सामने आए थे और कहा कि उन्हें न्याय पर यक़ीन है. ये भी कहा था कि आफ़ताब के माता-पिता से पूछताछ होनी चाहिए. टिंडर-बम्बल जैसे डेटिंग ऐप्स को बैन करने की बात भी कही थी. शुक्रवार, 9 दिसंबर को विकास वालकर ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी. उनके साथ भाजपा नेता किरीट सोमैया भी मौजूद थे. कथित तौर पर आफ़ताब पूनावाला के हाथों अपनी बेटी की कथित हत्या पर ये उनकी पहली पब्लिक टिप्पणी थी. वो महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडनविस से भी मिले. इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस की ख़बर पहले से थी. विकास ने कहा,
“आफ़ताब का भी वही हश्र होना चाहिए, जो मेरी बेटी का हुआ है. उसे फांसी होनी चाहिए. पुलिस को उसके परिवार वालों से पूछताछ करनी चाहिए. उसके पिता, माता और भाई की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए. ये देखने के लिए कि क्या वो इस हत्या में किसी भी तरह से शामिल हैं. या कोई और व्यक्ति इस अपराध में शामिल हो.
दिल्ली पुलिस ने हमें आश्वासन दिया कि हमें न्याय मिलेगा. महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने भी हमें इसका आश्वासन दिया.”
न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक़, इससे पहले 17 नवंबर को श्रद्धा के पिता विकास ने कहा था कि श्रद्धा आफ़ताब को एक सही आदमी समझती थी और इसीलिए जब उन्होंने उनके रिश्ते पर आपत्ति जताई, तो वो मानी नहीं.