Breaking News
Shock to Shiv Sena chief

Shock to Shiv Sena chief : अब युवा सेना में लगी सेंध, जाने पूरा मामला

मुम्बई। Shock to Shiv Sena chief : अब युवा सेना में लगी सेंध, जाने पूरा मामला… महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुश्किलें लगातार कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार उन्हें झटके पर झटके मिल रहे हैं। सत्ता गंवाने के बाद नेताओं के उनके समर्थन वाले शिवसेना को छोड़कर जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एकनाथ शिंदे ने उनकी युवा सेना में भी सेंध लगा दी है। युवा सेना के नेता विकास गोगवले एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए हैं।

Shock to Shiv Sena chief : एकनाथ कैंप में आए विकास गोगवले

उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे युवा सेना के अध्यक्ष हैं। युवा नेता विकास गोगावाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के नेतृत्व वाले विद्रोही खेमे में शामिल हो गए। मंगलवार की रात विकास को मुख्यमंत्री आवास पर देखा गया, जहां उन्होंने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिंदे खेमे को औपचारिक रूप से अपना समर्थन दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस सप्ताह के अंत तक युवा सेना के 50 से अधिक पदाधिकारी भी इधर आ सकते हैं।

Emergency Declaration : राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भाग गए, श्रीलंका में इमरजेंसी, जाने पूरी खबर

उल्लेखनीय है कि विकास के पिता भरत गोगावाले सीएम शिंदे गुट के मुख्य सचेतक हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे के शिवसेना धड़े के कई नेता उनके संपर्क में हैं। वह इन अटकलों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि शिवसेना के 18 लोकसभा सांसदों में से 12 उनके खेमे से हाथ मिलाने को तैयार हैं।

Shock to Shiv Sena chief : 50 पदाधिकारी के और शिंदे गुट में जल्द शामिल होने का दावा

शिंदे ने नई सरकार के समर्थन का श्रेय दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ाने और एक बार फिर भाजपा के साथ गठबंधन करने वाले बागी विधायकों को दिया। शिवसेना के 55 में से 40 विधायक नई सरकार का समर्थन कर रहे हैं, जिसके अलावा बीजेपी के पास 106 विधायक, छोटे दलों के विधायक और निर्दलीय हैं। शिवसेना के दो सांसद भावना गवली और श्रीकांत शिंदे उनके खेमे का हिस्सा हैं।