Breaking News
( general secretary)
( general secretary)

शिवपाल यादव को पार्टी का राष्ट्रिय महासचिव ( general secretary)बनाया

लखनऊ. शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी में आख़िरकार जिम्मेदारी मिल ही गई. अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव ( general secretary) बनाया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से रविवार की गई पार्टी पदाधिकारियों की सूची में शिवपाल यादव का भी नाम है. इस लिस्ट में अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष, किरणमय नंदा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और शिवपाल यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.

समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी की गयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट में 14 लोगों को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. शिवपाल यादव के अलावा आजम खान और रामचरितमानस विवाद में घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. जिसके बाद कहा जा रहा है कि रामचरितमानस विवाद में घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य को अखिलेश यादव की मौन स्वीकृत मिल गई है.

इन्हें भी बनाया गया राष्ट्रीय महासचिव
समाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव, आजम खान और स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा 11 अन्य लोगों को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इस लिस्ट में रवि प्रकाश वर्मा, बलराम यादव, विशम्भर प्रसाद निषाद, अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज, रामजीलाल सुमन, लालजी वर्मा, रामचल राजभर, जे एंटोनी, हरेंद्र मलिक और नीरज चौधरी को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.