Breaking News
(Shiva)
(Shiva)

चीन जैसे नास्तिक देश में भी होती है शिव (Shiva)की पूजा

चीन : क्या आपको पता है चीन में भी भगवान शिव (Shiva) की आराधना की जाती है? हिंदू धर्म वर्तमान में चीन के कई वर्गों द्वारा अभी भी माना जाता है. भारत की वैदिक परंपरा में उत्पन्न योग और ध्यान जैसी प्रथाएं भी चीन में लोकप्रिय हैं. चीन में कुछ स्वदेशी लोग शिव, विष्णु, गणेश और काली जैसे हिंदू देवताओं से प्रार्थना करते हैं. चीन का एक ऐसा ही शिव मंदिर है जो लोगों में बेहद लोकप्रिय है.

चीन के फुजियान प्रांत के क्वांगजू शहर में भगवान शिव और विष्णु से जुड़े कई प्रमाण देखने को मिलते हैं. इस शहर में स्थित कैयूआन मंदिर अपनी हिन्दू कलाकृतियों के लिए बेहद मशहूर है. इस मंदिर में आपको भारत के मंदिरों की ही तरह पत्थरों की सुन्दर नक्काशी देखने को मिल जाएगी.
कई रिपोर्ट के अनुसार यह शिव मंदिर करीब एक हजार साल पहले महान चोल सम्राट राजराजा द्वारा बनवाया गया था. व्यापार होने के चलते वहां शिव मंदिरों को स्थापित किया गया।. इन मंदिरों के पिलर पर आज भी भगवान शिव की तस्वीरें देखी जा सकती हैं. साथ ही अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां भी यहां लगी हुई हैं.

चीन में कैयुआन मंदिर मूल रूप से 685 CE में बनाया गया था. चीन में महादेव को महेश्वर के रूप में पूजा जाता है. चीनी बौद्ध धर्म में सुरक्षात्मक देवों के रूप में इंद्र, स्कंद, लक्ष्मी, नारायण और सरस्वती जैसे कई अन्य देवताओं के साथ पूजा की जाती है.

हिंदू समुदाय, विशेष रूप से अय्यावोले और मणिग्रामम के तमिल व्यापारी संघों के माध्यम से, एक बार मध्यकालीन दक्षिण चीन में फले-फूले थे. तमिल व्यापारियों ने शिव के कई मंदिर बनवाये जिसमें मशहूर कैयुआन मंदिर और चीन के पुटुओ पर्वत पर स्थित मंदिर शामिल हैं.
क्वांझोउ के पार्क में एक बड़ा शिवलिंग भी मौजूद है. शिव से जुड़ी तमाम चीजे इस चीनी शहर के हिन्दू धर्म से जुड़ाव की कहानी बयान करते हैं. बता दें कि प्यू रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में 76 लाख लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं.