Breaking News
(Shikhar Dhawan) 
(Shikhar Dhawan) 

शिखर धवन-(Shikhar Dhawan) शुभमन गिल ने की जबरदस्त शुरुआत

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आज (25 नवंबर) से शुरू हो रही है. वनडे सीरीज की अगुआई अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन कर रहे हैं. पहला मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है. इससे पहले हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में टी20 सीरीज भारत ने 1-0 से जीती थी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. भारत की तरफ से उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह वनडे डेब्यू कर रहे हैं.

भारतीय टीम ने 12.2 ओवर में बिना विकेट के नुकसान पर 50 रन पूरे कर लिए हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)  22 और शुभमन गिल 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. धीमी शुरुआत करने वाले गिल अब तक दो छक्के लगा चुके हैं.
भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है. संजू सैमसन भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहे हैं. उमरान और संजू मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज में बेंच पर ही बैठे रहे. ऐसे में लोगों ने इसपर खूब हो हल्ला किया था. ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 20 और शुभमन गिल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पहले विकेट की तलाश है