Breaking News
(Farmer's wife ) 
(Farmer's wife ) 

किसान की बीवी (Farmer’s wife ) फोटोज बेचकर हर हफ्ते बन जाती है लखपति!

गरीबी इंसान को कुछ भी करने पर मजबूर कर देती है. लोग ज्यादा पैसा कमाने के लिए कई बार ऐसे रास्तों पर चले जाते हैं जिसे समाज में गलत माना जाता है. पर इस स्थिति में एक बॉलीवुड फिल्म के गाने की लाइनें सटीक बैठती हैं, ‘गंदा है पर धंधा है ये!’ ऐसा ही काम ऑस्ट्रेलिया की एक महिला करती है जिसका पति किसान (Farmer’s wife )  है. घर खर्च के लिए ज्यादा पैसा कमाने के उद्देश्य से महिला एडल्ट मॉडल बन गई और अब वो हर हफ्ते लाखों रुपये कमा लेती है.
हनी ब्रुक्स ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में ग्रामीण इलाके में रहती हैं. उनके पति एक किसान हैं जिन्हें अक्सर काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ता है. गांव में रहना किसी के लिए भी ऊबाऊ हो सकता है. ऊपर से किसानों की आमदानी भी इतनी नहीं होती कि घर का खर्च आसानी से चल पाए. ऐसे में हनी ने एडल्ट मॉडलिंग करने के बारे में सोचा. इसके जरिए अब वो खुद को बोरिंग जगह पर बिजी भी रखती हैं और घर के लिए पर्याप्त पैसे भी कमा लेती हैं.

अपने आपको व्यस्त रखने के लिए शुरू कर दिया काम
एडल्ट सब्सक्रिप्शन साइट ओन्लीफैंस पर हनी एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो अपनी एडल्ट फोटोज और वीडियोज बेचकर पैसे कमाती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हनी, दुनिया की टॉप 0.3 पर्सेंट कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं पर इस मुकाम पर पहुंचना आसान नहीं था. घर और फार्म के साथ-साथ उन्हें ये करियर बनाना था और इतनी सारी चीजों को एक साथ मैनेज करना कठिन काम था. उन्होंने बताया कि उन्हें बच्चों का ध्यान रखना पड़ता है, और पति जब 2-3 हफ्तों के लिए बाहर चले जाते हैं तो फार्म की भी देखभाल करनी पड़ती है जिसमें गाय, भेड़-बकरी, कुत्ते, बिल्ली आदि रहते हैं.
हर हफ्ते कमाती है लाखों रुपये
उन्होंने बताया कि किसानी से उनके पति जितने रुपये कमाते हैं वो घर के खर्चों को पूरा तो कर देते हैं पर उसके अलावा परिवार एश-ओ-आराम की जिंदगी नहीं जी पा रहा था. तब उन्होंने ओन्लीफैंस पर करियर बनाने के बारे में सोचा. आपको जानकर हैरानी होगी कि अब वो हर हफ्ते 8 लाख रुपये तक कमाती हैं. यानी 1 महीने में लगभग 36 लाख रुपये उनकी आमदनी है. उन्होंने कहा कि लोगों को एडल्ट वर्क को बुरी नजर से नहीं देखना चाहिए क्योंकि ये भी एक नौकरी की तरह है. इतनी आमदनी होने के बाद अब परिवार सिर्फ शौकिया किसानी कर रहा है, बाकी का वक्त हनी का परिवार देश-विदेश घूमने में बिताता है.