Breaking News

शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मों को बताया फर्जी !

इंसान फर्जी या नोट फर्जी, फर्जी क्या है? यह शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’ में दिखेगा। शाहिद कपूर इस सीरीज के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। ‘फर्जी’ के ट्रेलर लॉन्च पर शाहिद कपूर की स्वैग के साथ बाइक पर एंट्री हुई। इस दौरान जब फर्जीवाड़े पर बात छिड़ी तो शाहिद कपूर ने अपनी ही फिल्मों को फर्जी बता दिया। इस बीच हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे विजय सेतुपति ने खुलासा किया कि वह जब दुबई में नौकरी कर रहे थे, तभी हिंदी बोलना सीख गए थे। ओटीटी पर अपने डेब्यू को लेकर शाहिद कपूर कहते हैं, ‘साल 2023 में मेरी अच्छी शुरुआत हो रही है। 10 फरवरी को मेरी सीरीज आ रही है और इसी महीने 25 फरवरी को जन्मदिन भी है।’

शाहिद कपूर ‘फर्जी’ की निर्देशक जोड़ी राज और डीके के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह कहते हैं, ‘सभी लोग मुझसे ओटीटी की बात करते थे, लोग कहते थे कि फिल्म तो ठीक है,सीरीज में क्या कर रहे हैं? मैंने राज और डीके की ‘द फैमिली मैन‘ सीरीज देखी है, मुझे काफी पसंद आई थी। ये लोग जब ‘फर्जी’ का ऑफर लेकर आए तो ऐसा नहीं था कि स्क्रिप्ट सुनने के बाद मैंने तुरंत हां कर दी बल्कि इसे समझने में काफी वक्त लिया। इस शो को लेकर जब भी राज और डीके से मुलाकात हुई तो हमेशा हमेशा हमने स्क्रिप्ट और किरदार को ही लेकर डिस्कस किया।’

 सीरीज का नाम ‘फर्जी’ है तो फर्जी से जुड़ा सवाल जवाब ना हो तो यह कैसे हो सकता है ? शाहिद कपूर से जब उनके फर्जीवाड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ’20 साल से नॉन रियल फिल्में कर रहा हूं और लोग उसे रियल मानकर देख रहे हैं, इससे बड़ा फर्जीवाड़ा क्या हो सकता है ?’ साउथ के स्टार विजय सेतुपति भी ‘फर्जी’ के जरिए ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रहे हैं। वह कहते हैं, ‘मैं इसे अपना डेब्यू नहीं मानता। मैं अब तक 55 फिल्में कर चुका हूं।

हर फिल्म और सीरीज मेरे लिए डेब्यू जैसे ही होती है। हर शॉट के लिए मैं उतनी ही मेहनत करता हूं, जैसे कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा हूं।’ विजय सेतुपति ‘फर्जी’ के अलावा शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान‘ और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में भी काम कर रहे हैं। इन फिल्मों में उन्होंने हिंदी में अपने डायलॉग खुद ही बोले हैं। विजय सेतुपति ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले जब वह दुबई में नौकरी कर रहे थे, तभी वहां पर उन्होंने हिंदी बोलना सीख लिया था जो आज काम आ रहा हैं।

‘फर्जी’ में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के अलावा के के मेनन, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा, जाकिर हुसैन, कुब्रा सैत और अमोल पालेकर की मुख्य भूमिका है। ‘फर्जी’ में शाहिद कपूर सनी की भूमिका निभा रहे हैं। वह कहते हैं, ‘सनी की भूमिका निभाना आसान नहीं है। यह किरदार काफी उलझा हुआ है। मुझे यकीन है कि दर्शक इस शो को पसंद करेंगे। इस किरदार की बोलचाल की भाषा को समझने में मेरी मदद भुवन अरोड़ा ने बहुत की है। जब मैं 18 साल की उम्र में लोकल ट्रेन से सफर करता था, तब इस तरह की बोलचाल वाली भाषा ट्रेन में सुनने को मिलती थी।’