Breaking News

पारा में भीषण रहस्मयी विस्फोट मे नौकर की मौत दुकान मालिक घायल

दुकान के उड़े परखचे दरक गई दीवारे पुलिस ने कहा गैस सिलेन्डर मे हुआ धमाका
लखनऊ । पारा थाना क्षेत्र के आलम नगर रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार की सुबह एक परचून की दुकान मे हुए भीषण विस्फोट मे दुकान मे काम करने वाले 35 वर्षीय नौकर की मौत हो गई और दुकान का मालिक बुरी तरह से घायल हो गया। दुकान मे हुए ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान के ऊपर के मकान की दीवारे भी दरक गई। पारा और तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुॅची और ब्लास्ट के बाद मलबे मे तबदील हुई परचून की दुकान के मलबे के नीचे दबे नौकर के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौका-ए-वारदात पर पुलिस के अलावा अफसरो के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ ही एनडीआरएफ और फारेन्स्कि टीम को भी बुलाया गया। एसीपी पारा का कहना है कि परचून की दुकान मे रक्खे गैस सिलेन्डर मे ब्लास्ट हुआ है जबकि मृतक के भाई और परिवार के लोग पुलिस से गैस सिलेन्डर मे ब्लास्ट होने के सुबूत मांगते रहे हालाकि दुकान के मलबे मे कुछ पटाखे भी देखे गए है जिससे ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि परचून की इस दुकान मे शायद पटाखे भी बेचे जा रहे थे। पुलिस मामले की जॉच कर रही है। जानकारी के अनुसार पारा थाना क्षेत्र मे आलमनगर रेलवे क्रासिग के उपर बने पुल के बराबर मे विजय गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते है। विजय का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है और पहली मंजिल पर विजय गुप्ता विजय ट्रेडर्स के नाम से परचून की दुकान चलाते है। पिछले दस वर्षो से विजय की दुकान पर बुद्धेश्वर के पास अपनी पत्नी अनीता बेटे मंयक और बेटी भूमि के साथ रहने वाले 35 वर्षीय सुशील गुप्ता विजय की दुकान पर नौकरी करते थे। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे विजय की दुकान खुली और कुछ देर बाद ही सुशील भी आ गए दुकान मे ग्राहको का आना जाना भी शुरू हो गया थाा तभी करीब साढेघ् दस बजे विजय की दुकान मे जबरदस्त ब्लास्ट हुआ ब्लास्ट इतना भीषण था कि उनकी दुकान कुछ देर मे ही मलबे मे तब्दील हो गई और दुकान के उपर बने मकान की दीवारे दरक गई। ब्लास्ट में दुकान के नौकर सुशील गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विजय गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए। धमाका इतना भीषण था कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और विजय गुप्ता के आसपास के मकान और दुकाने भी हिल गई। धमाके की जद मे आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए मकान को पूरी तरह से पुलिस ने ध्वस्त करा दिया ताकि कोई हादसा घटित न हो सके। एसीपी काकोरी सै0 कासिम आब्दी ने बताया कि विजय गुप्ता की दुकान मे गैस सिलेन्डर रखा था गैस सिलेन्डर मे ब्लास्ट होने की वजह से ये दुर्घटना हुई है। पुलिस भले ही इस रहस्मयी ब्लास्ट को गैस सिलेन्डर मे ब्लास्ट होना बता रही है लेकिन मौका-ए-वारदात मे मौजूद मृतक सुशील गुप्ता के परिजन इस ब्लास्ट को गैस सिलेन्डर ब्लास्ट मानने को तैयार नही थे परिजनो ने पुलिस अफसरो से जब गैस सिलेन्डर मे ब्लास्ट होने के साक्ष्य दिखाने को कहा तो इन्स्पेक्टर पारा त्रिलोकी सिंह ने परिजनो को ये कह कर खामोश करा दिया कि अगर आपको कोई शक है तो आप अपलीकेशन दीजिए जॉच की जाएगी। मृतक के परिजनो के दावे मे इस लिए भी दम नजर आ रहा है क्यूकि अगर गैस सिलेन्डर मे ब्लास्ट होता तो भीषण आग भी लगती लेकिन ब्लास्ट मे आग भी नही लगी हालाकि दुकान मे हुए विस्फोट के बाद मलबे में भी गैस सिलेन्डर के अवशेष न मिलने की बात कही जा रही है। आसपास के लोगो का कहना था कि धमाका इतना भीषण था कि लोग सहम गए। हालाकि ये तो जॉच के बाद ही पता चलेगा कि विजय गुप्ता की दुकान मे ब्लास्ट गैस सिलेन्डर मे हुआ है या मामला कुछ और है हालाकि आसपास के लोग दबी जुबान मे इस विस्फेट को पटाखो मे विस्फोट होने की बात कह रहे है। लोगो की बात अगर सच साबित हुई और विस्फोट गैस सिलेन्डर मे नही बल्कि पटाखो मे हुआ है तो ये मामला इस लिए भी गम्भीर है कि पटाखे बेचने का लाईसेन्स के बिना यहा पटाखे कैसे बेचे जा रहे थे और पटाखे भी इतने शक्तिशाली थे कि ब्लास्ट गैस सिलेन्डर फटने की तरह हुआ बाहरहाल जॉच से पहले कुछ भी साफ तौर पर कहना जल्दबाजी होगी सच तो ये है कि दुकान मे ब्लास्ट हुआ जिसमे एक व्यक्ति की जान गई लेकिन धमाके का सच अभी पता लगना बाकी है।