Breaking News

लाभार्थियों का चयन योजना दिशा-निर्देश मानदंडों की पूर्ति के अधीन है – निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0

निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 620-इन्दिरा भवन, लखनऊ के कार्यालय पत्रांक 2272 / अ०सं०क०नि०- 1082 एन०एस०पी०-सूचना प्रकाशन / 23, दिनांक 03 अगस्त 2023 के द्वारा अवगत कराया गया है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एन०एस०पी० पोर्टल पर प्री-मैट्रिक. पोस्ट-मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स तथा बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति संचालित है, जिसके लिए सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए संस्थान / लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन के निष्कर्षो पर विचार करने के बाद संस्थान / लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण पर ध्यान दिया है तथा आवेदनों को फिर से मान्य करने का निर्णय लिया गया है। एन०एस०पी० पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण हेतु विशेष अभियान आयोजित करके Head of Institute (HOI), Institute Nodel Officer (INO) And Applicants का सत्यापन किया जायेगा। आधार आधारित बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया दिनांक 01.08.2023 से जनपद स्तर से शुरु कर दी गयी है।

इसलिए सभी Head of Institute (HOI), Institute Nodel Officer (INO) And Applicants दिनांक 10.08.2023 से पहले तथा Applicants दिनांक 20.08.2023 से पहले एन०एस०पी० पोर्टल पर अपने आधार का अपडेशन सुनिश्चित करें। यदि आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम है तो उसके माता-पिता कानूनी अभिभावक का आधार विवरण अद्यतन किया जाना है। यहां यह भी स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्त योजना के लिए लाभार्थियों का चयन योजना दिशा-निर्देश मानदंडों की पूर्ति के अधीन है।