Breaking News
भाजपा

भाजपा और उसके सहयोगियों में सीट बंटवारा तय, एनसीपी को मिलीं 4 सीटें

मुंबई,13 मार्च। महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच लोकसभा सीटों को लेकर जारी गतिरोध टूट गया है।तीनों पार्टियों में सीटों पर सहमति बन गई है, जिसके तहत भाजपा सबसे अधिक 31 सीटों पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। दूसरी तरफ शिवसेना 13 सीटों और एनसीपी 4 सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारेंगी।महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं और ये बेहद अहम राज्य है।

सूत्रों के अनुसार, एनसीपी को जो 4 सीटें दी गई हैं, उनमें बारामती, रायगढ़, शिरूर और परभणी शामिल हैं।बारामती को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है, जिसका दशकों से इस सीट पर कब्जा है।हालांकि, इस बार यहां परिवार में ही आपसी मुकाबला होगा क्योंकि अजित पवार ने बगावत कर एनसीपी को शरद पवार से छीन लिया है।यहां शरद की बेटी सुप्रिया सुले और अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच मुकाबला हो सकता है।

यूक्रेन को 30 करोड़ डॉलर का नया हथियार पैकेज भेजेगा अमेरिका

अन्य सीटों की बात करें तो एनसीपी ने रायगढ़ सीट से मौजूदा सांसद और प्रदेश प्रमुख सुनील तटकरे को मैदान में उतारा है। उनका यहां उद्धव ठाकरे की शिवसेना के अनंत गीते से मुकाबला हो सकता है।शिरूर से एनसीपी प्रदीप कांड और अधलराव पाटिल में से किसी एक को उतार सकती है। पाटिल पूर्व शिवसेना सांसद हैं, वहीं कांड पुणे के एक जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं। एनसीपी परभणी से राजेश विटेकर को उतार सकती है।

दरअसल, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना राज्य में 18 सीटें मांग रही थी। इन सीटों पर पिछली बार अविभाजित शिवसेना के सांसद जीते थे।इसी तरह एनसीपी 10 सीटों पर अड़ी हुई थी। पिछली बार अविभाजित एनसीपी कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ी थी और उसने 19 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।इन मांगों के विपरीत भाजपा राज्य में अपने ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार उतारना चाहती थी, ताकि राज्य में उसकी स्थिति और मजबूत हो।

बता दें कि महाराष्ट्र में एनडीए का मुकाबला विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन से है। इसमें कांग्रेस, एनसीपी शरद चंद्र पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) शामिल हैं। इंडिया में भी सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है। इसके तहत शिवसेना (उद्धव गुट) 20, कांग्रेस 18 और एनसीपी शरद चंद्र पवार 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।उद्धव गुट के हिस्से से 2 सीटें वंचित बहुजन आघाडी को दी जाएंगी। स्वतंत्र उम्मीदवार राजू शेट्टी को पवार गुट की सीट मिलेगी।