Breaking News
Screening

Screening : मंकीपाक्स से निपटने को तैयार है यूपी का स्वास्थ्य विभाग, जाने पूरी खबर

लखनऊ। Screening : मंकीपाक्स से निपटने को तैयार है यूपी का स्वास्थ्य विभाग, जाने पूरी खबर… उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर आपदा से निपटने के लिए तैयार है। कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित है। टीकाकरण के मामले में प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है। कुछ देशों में मंकीपाक्स की बीमारी फैली है। इससे निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Modi cabinet : दो मंत्रियों को देना पड़ेगा इस्तीफा? जाने पूरी खबर

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 32 करोड़ से अधिक को टीके की डोज दी जा चुकी है, जिसमें 17 करोड़ को पहली डोज और 14 करोड़ को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

Screening : विदेश से आने वालों की होगी स्क्रीनिंग

मंकीपाक्स से प्रभावित देशों से 21 दिनों के भीतर यूपी आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। अगर वे मंकीपाक्स से संक्रमित किसी मरीज के संपर्क में आए हैं और उनमें इस रोग के लक्षण हैं तो उन्हें तत्काल आइसोलेट किया जाएगा। ऐसे लोगों के सैंपल जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी (एनआइवी) पुणे भेजे जाएंगे।

Money Laundering : सत्येंद्र जैन राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश, जाने पूरी खबर

संचारी रोग विभाग ने इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और निगरानी कमेटियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. वेदब्रत सिंह ने बताया कि मंकीपाक्स एक वायरल जूनेटिक बीमारी है।

Politics : भाजपा में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, जाने अब….

संक्रमित व्यक्ति को बुखार के साथ शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं। मंकीपाक्स जानवरों से मानव में अथवा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। यह वायरस कटी-फटी त्वचा, सांस नली या म्यूकोसा (आंख, नाक या मुंह) के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। ऐसे में मास्क का प्रयोग कोविड के साथ मंकीपाक्स से भी बचा रहा है।