Breaking News
( Corona vaccine)
( Corona vaccine)

रूस में कोरोना वैक्सीन( Corona vaccine) बनाने वाले वैज्ञानिक की हत्या

मॉस्को. रूसी कोविड-19 वैक्सीन ( Corona vaccine) स्पुतनिक वी बनाने में मदद करने वाले वैज्ञानिकों में से एक एंड्री बोटिकोव की उनके अपार्टमेंट से लाश बरामद की गई. बोटिकोव की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. रूसी रूसी संघ की जांच समिति के हवाले से कहा कि गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47 वर्षीय श्री बोटिकोव गुरुवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में COVID-19 वैक्सीन पर अपने काम के लिए वायरोलॉजिस्ट को ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड अवार्ड से सम्मानित किया था. रिपोर्टों के अनुसार, बोटिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में स्पुतनिक वी वैक्सीन विकसित की थी. वहीं पुलिस अधिकारियों ने अपराधी की जानकारी देते हुए बताया कि एक 29 वर्षीय युवक ने बहस के दौरान बोटिकोव का बेल्ट से गला घोंट दिया और भाग गया. कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा कि हत्या एक घरेलू अपराध था और एक आपसी विवाद का परिणाम था.

संघीय जांच एजेंसी ने बयान में कहा कि बोटिकोव का शव मिलने के तुरंत बाद संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच समिति ने कहा कि कुछ ही देर में हमलावर की लोकेशन को ट्रैक कर लिया गया था. पूछताछ के दौरान, उसने आरोपों को कबूल कर लिया. आपको बता दें कि आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, क्योंकि उस पर एक गंभीर अपराध करने के आरोप में मुकदमा चला था. फिलहाल उसे गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया जायेगा