Breaking News
किशनी के सेंट साईं एकेडमी में सजे दीपो के साथ खड़े स्कूली बच्चे
किशनी के सेंट साईं एकेडमी में सजे दीपो के साथ खड़े स्कूली बच्चे

स्कूली बच्चों ने मनमोहक रंगोली सजाकर जलाए दीप !

किशनी – दीपावली पर्व से पहले धनतेरस को नगर के बौद्ध आक्सफोर्ड गलोबल एकेडमी में बच्चो द्वारा दीपक और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।स्थान पाने वाले बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रबन्धक ओमवीर शाक्य ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में मानबी ने प्रथम,यबम रिद्धि,खुशी,वेशनबी,तनिष्का,आदि ने स्थान पाया,और दीपक प्रतियोगिता में आदित्य,संदीप,दीपक, अर्स, आसु ने स्थान पाया,स्थान पाने बाले बच्चो को डॉक्टर उत्तम चन्द्र शाक्य ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया,शाक्य,प्रगति,तान्या,रिंकी,सोनी,राधा,राजू, देवेंद्र,राकेश आदि मौजूद रहे,वही नगर के सेंट साईं इंटर नेशनल पब्लिक स्कुल में दीपो के पर्व दीपावली पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,सकूल प्रबन्धक रामसेवक पाल ने बच्चो को दीपोतशब का महत्ब बताते हुए आतिशबाजी से बचाव के बारे में भी अवगत कराया।विद्यालय के बच्चो ने दीपक और रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई,इस अवसर पर दिनैश,मोहित,सुनील,शुशील,दिव्या,मन्जू, मुश्कान,पल्लबी,मनीषा,सपना,आदि मौजूद रहे।