Breaking News

जाति आधारित गणना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की मिल गई तारीख

Bihar:जाति आधारित गणना पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख मिल गई है। अब 18 अगस्त को सुनवाई होगी। इससे पहले 7 अगस्त को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने प्रथम दृष्ट्या पटना हाईकोर्ट के फैसला पर रोक लगाने से मना कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जाति आधारित गणना का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अगर यह 90 प्रतिशत भी हो जाएगा तो क्या फर्क पड़ेगा। इस मामले में सोमवार फिर से सुनवाई तय थी। अब 18 अगस्त की तारीख मिली है।

उत्तराखंड के पुलिस के उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर को केंद्रीय गृहमंत्री पदक से किया जाएगा सम्मानित

गैर सरकारी संगठन (NGO)एक सोच एक प्रयास की’ ओर से हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर कोर्ट सुनवाई करेगी। NGO के अलावा हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। बिहार के नालंदा निवासी अखिलेश कुमार की ओर से दायर याचिका में दलील दी गई है कि जातिगत जनगणना कराने के लिए राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है। संविधान के प्रावधानों के मुताबिकए केवल केंद्र सरकार को ही जनगणना कराने का अधिकार है।