Breaking News

संकष्टी चतुर्थी: होंगे सारे संकट दूर,इस दिन बन रहे है तीन शुभ योग

 New Delhi Sakat Chauth 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी है. इस सकट चौथ भी कहा जाता है. मान्यता है, कि इस दिन जो व्यक्ति व्रत रखता है, और भगवान गणेश की पूजा करता है. उसके सारे संकट दूर हो जाते हैं. यह व्रत खासकर संतान की सुरक्षा के लिए रखा जाता है. इसके अलावा इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि सकट चौथ का का व्रत कब है, पूजा का शुभ समय क्या है, इसके अलावा चंद्रोदय का शुभ समय क्या है, इस दिन कौन से तीन शुभ योग बन रहा है.

जोशीमठ (Joshimath)में जमीन धंसने के मामले में समिति 3 दिन में रिपोर्ट देगी.

सकट चौथ की शुभ तिथि 
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि दिनांक 10 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को दोपहर 12:09 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 11 जनवरी 2023 दिन बुधवार को दोपहर 02:31 मिनट तक रहेगा. इस दिन चंद्रमा की पूजा करना बेहद शुभ होता है.दिनांक 10 जनवरी 2023 को सुबह 09:52 मिनट से लेकर दोपहर 01:47 मिनट तक रहेगा. इसका लाभ उन्नति मुहूर्त सुबह 11 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. वहीं इसका अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में भगवान गणेश की पूजा करना बेहद शुभ होता है.सकट चतुर्थी के दिन चंद्र देव की पूजा करना बेहद शुभ होता है. इस दिन रात्रि में चंद्रमा का उदय तिथि रात 08 बजकर 41 मिनट पर होगा.इस नए साल में सकट चतुर्थी के दिन तीन शुभ योग बन रहा है. जैसे कि सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग, आयुष्मान योग बन रहा है.

प्रीति योग का समय सुबह 04 बजकर 14 मिनट से लेकर 11 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.
आयुष्मान योग का शुभ समय सुबह 11 बजकर 20 मिनट से लकेर दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा.
सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगा.