Breaking News

संकल्प यात्रा ग्राम पंचायतों में पंहुची ओर जनसामान्य को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं की दी गयी जानकारी

प्रेस विज्ञप्ति
शामली (शोभित वालिया):जिला प्रशासन के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आज विकासखंड ऊन की ग्राम पंचायत बीबीपुर, ग्राम पंचायत वेदखेडी व विकासखंड थानाभवन की ग्राम थानाभवन देहात, ग्राम पंचायत मूल्लापुर व विकासखण्ड कॉधला की ग्राम पंचायत डुन्डूखेडा बांगर, ग्राम पंचायत असदपुर जिडाना व विकासखण्ड कैराना की ग्राम पंचायत अकबरपुर सुन्हैटी, ग्राम पंचायत बसेडा उक्त सभी ग्राम पंचायतों में सभाएं आयोजित कर शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को योजना से जोडा गया। संकल्प यात्रा चारों विकासखण्डों की निर्धारित ग्राम पंचायतों में पंहुची ओर जनसामान्य को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इसके साथ लाभान्वित हुए लोगों की सक्सेज स्टोरी से भी अवगत कराया गया ताकि और लोग भी प्रेरित होकर योजनाओं का लाभ उठा सकें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत निर्धारित ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों यथा कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, इफको, सहकारिता, बाल विकास, सप्लाई, बैंक, राष्ट्रीय आजीविका मिशन आदि विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गये और विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का निर्धारित ग्राम पंचायतों में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस अवसर पर मेरी कहानी मेरी जुबानी में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी कहानी सुनाई। कार्यक्रम के अवसर पर सभी को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया गया। उक्त ग्राम पंचायतों में भारी संख्या में ग्रामवासी व गणमान्य मौजूद रहें।