Breaking News

समाजवादी शिक्षक सभा ने मैनपुरी क्षेत्र में सभाला मोर्चा, सपा के लिए मांगे वोट !

कुरावली मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी ने डिम्पल यादव को टिकिट दिया है जिसके लिए सपा ने क्षेत्र में अपने स्टार प्रचारक लगा दिए है, तो वही परिवार भी कड़ी मेहनत करता दिख रहा है। इस सीट को जिताने के लिए समाजवादी पार्टी का शिक्षक संघ भी कहा पीक्षे रहने वाला है। समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर बी. पाण्डेय (पूर्व कुलपति) मैनपुरी क्षेत्र में घूम घूम कर शिक्षकों से सपा के लिए वोट मांगते देखे गए।

शिक्षकों का सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी करती है:– प्रो० बी. पाण्डेय   

आपको बताते चले कि मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई थी। जिसके उपचुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ने 5 दिसम्बर का दिन रखा है। तो वही सपा ने इस सीट पर डिम्पल यादव को टिकट दे कर विश्वास जताया है। मैनपुरी सीट पर विजय पाने के लिए काफी दिग्गज नेता क्षेत्र में प्रचार करते देखे जा रहे है। तो वही समाजवादी शिक्षक सभा भी अपना दम खम लगाए हुए है और सपा के लिए वोट मागने विद्यालय विद्यालय जा कर मुलाकात कर रही है। जिसके लिए सोमवार के दिन कुरवाली क्षेत्र में प्रोफेसर बी. पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व कुलपति), कुलदीप यादव राष्ट्रीय महासचिव, जनार्दन समदर्शी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कुलदीप यादव विधान सभा अध्यक्ष, शिक्षकों से मुलाकात कर सपा को वोट की अपील करते दिखे। कुरावली क्षेत्र में मौलाना अबुल कलाम आजाद इण्टर कॉलेज में समाजवादी शिक्षक सभा की ये टीम पहुची। जहा उन्होंने विद्यालय (मौलाना अबुल कलाम आजाद इण्टर कॉलेज) संस्थापक मुहम्मद उमर, प्रधानाचार्य जाज़िब उमर, समर खान, राजेश्वर सिंह, अर्जुन यादव, अतुल कुमार, व दर्जन भर शिक्षकों से मुलाकात कर क्षेत्र में दूसरे विद्यालयों की और बढ़ गए। पूरे दिन भृमण कर करीब दर्जन भर विद्यालयों में शिक्षकों से भेंट कर वोट की अपील करते हुए दिखे।