Breaking News
रूस ने गुरुवार को यूक्रेन और अमेरिका पर उसकी चिंताओं को नहीं सुनने का आरोप लगाया, और अमेरिका पर यह भी आरोप लगाया कि वह रूस को कमज़ोर करने के लिए यूक्रेन को युद्धस्थल की तरह इस्तेमाल कर रहा है.

बोले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन,हमारा लक्ष्य इस संघर्ष को खत्म करना है

मॉस्को: रूस ने गुरुवार को यूक्रेन और अमेरिका पर उसकी चिंताओं को नहीं सुनने का आरोप लगाया, और अमेरिका पर यह भी आरोप लगाया कि वह रूस को कमज़ोर करने के लिए यूक्रेन को युद्धस्थल की तरह इस्तेमाल कर रहा है. यह बयान उस समय आया है, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ज़ोर देकर कह रहे हैं कि रूस का लक्ष्य यूक्रेन के साथ जारी युद्ध को तेज़ी से खत्म करना है.
व्लादिमिर पुतिन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमारा लक्ष्य है… इस संघर्ष को खत्म करना… हम उसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं… हम देखेंगे कि यह खत्म हो, और जितना जल्दी होगा, उतना बेहतर रहेगा…”
पुतिन ने कहा, “सभी संघर्ष खत्म होते ही हैं, किसी न किसी तरीके से, बातचीत से… जितना जल्दी हमारे विरोधी (यूक्रेन में) यह बात समझेंगे, उतना ही बेहतर रहेगा…”
इस बीच, रूसी सैन्य प्रमुख ने कहा कि रूसी सेना अब पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र पर नियंत्रण करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जहां बखमुत शहर युद्ध का केंद्र बन गया है.