Breaking News
(Russia ) 
(Russia ) 

रूस (Russia ) चला था यूक्रेन पर बम फेंकने

रूस : रूसी(Russia )  सुखोई-34 सुपरसोनिक युद्धक विमान ने गुरुवार देर रात गलती से यूक्रेन के पास बेलगोरोद शहर में एक हथियार दाग दिया, जिससे विस्फोट हो गया और तीन लोग घायल हो गए. ज‍िस जगह पर बम गिरा वहां शहर के बीचों बीच एक 20 मीटर का गड्ढा बन गया है. बमबारी में कई मकान, कारों को भी हुआ बड़ा नुकसान हुआ है. एक महिला को सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार की शाम को बेलगोरोद में एक बड़े विस्फोट की सूचना दी थी.
युद्ध को एक साल से ज्‍यादा समय हो गया, लेकिन पहली बार रूसी सेना से बड़ी चूक हुई है. रूसी बॉम्बर फाइटर जेट ने गलती से अपने ही शहर पर बम ग‍िरा द‍िये हैं.
बम रूस के बेलगोरोद शहर में जाकर गिरा. हमले से बड़े नुकसान का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ज‍िस जगह पर बम गिरा वहां शहर के बीचों बीच एक 20 मीटर का गड्ढा बन गया है.
इस धमाके के बाद हुए नुकसान की कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं. इस धमाके में 4 अपार्टमेंट और 4 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. बिजली के खंभे गिर गए. 3 घायल हो गए हैं.
बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि विस्फोट से शहर के लोग सहम गए. स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार की शाम को बेलगोरोद में एक बड़े विस्फोट की सूचना दी थी.
इस हमले को लेकर स्थानीय अधिकारियों का कहना है क‍ि विस्फोट का कारण क्या था उन्हें नहीं मालूम. लेकिन रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि एक लड़ाकू विमान ने बेलगोरोद के ऊपर गोला-बारूद दाग दिया था.