Breaking News
(Ukraine)
(Ukraine)

यूक्रेन(Ukraine)संग युद्ध में रूस को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

मॉस्को. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को एक साल होने वाला है. इस जंग में अब तक दोनों ही देशों को काफी नुकसान पहुंच चुका है. यूक्रेन को इसमें ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस युद्ध का असर रूस पर लंबे समय तक रहेगा और वह इसकी मार झेल नहीं पाएगा. ग्लोबल स्टैटजिस्ट एंड एनालिस्ट के एक सर्वे में यह दावा किया गया है कि आने वाले दशक में रूस का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा. इसका मुख्य कारण यूक्रेन (Ukraine) युद्ध ही है. सर्वे के मुताबिक इस जंग के कारण रूस के असल राष्ट्र बनने की ओर बढ़ता जा रहा है.
अटलांटिक काउंसिल के स्कॉक्रॉफ्ट सेंटर फॉर स्टैटेजी एंड सिक्योरिटी ने 167 वैश्विक रणनीतिकारों और प्रैक्टिशनर्स की राय को इसमें शामिल किया है. जिसके मुताबिक अगले दशक के अंत में रूस के पतन की संभावना है.

इस सर्वे में प्राइवेट सेक्टर, एकेडमिक, एनजीओ के साथ ही साथ स्वतंत्र सलाहकार शामिल थे. एक अमेरिकी थिंक टैंक ने इस सर्वे में बताया कि यूक्रेन के साथ रूस का युद्ध ग्रह पर सबसे बड़े परिमाणु-हथियारों के शस्त्रागार के साथ एक महान शक्ति के परिणामी उथल-पुथल को तेज कर सकता है.

सर्वे के मुताबिक ऐसा हो सकता है रूस का भविष्य
सर्वे में शामिल 46% लोगों ने आशंका जताई है कि रूस 2033 तक एक असफल राज्य बन जाएगा या टूट जाएगा, जबकि लगभग 40% उत्तरदाताओं ने उम्मीद की है कि रूस “आंतरिक क्रांति, गृहयुद्ध, या राजनीतिक विघटन सहित कारणों से अंदर ही अंदर टूट जाएगा. ”
सर्वेक्षण में केवल 14% उत्तरदाताओं ने परमाणु युद्ध के जोखिम पर भी विचार किया है. उनका मानना है कि रूस अगले दस वर्षों के भीतर परमाणु हथियार का उपयोग कर सकता है.

थिंक टैंक ने कहा, “आने वाले दशक में रूस की विफलता और उसके टूटने दोनों की आशंका जताने वालों में से 22 फीसदी का मानना ​​​​है कि परमाणु हथियारों का उपयोग इसका कारण होगा.”