Breaking News

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने प्रशिक्षित युवतियों को प्रमाण पत्र किये वितरित

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के तत्वाधान में सिलाई ट्रेड में 12 प्रशिक्षित युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुये कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों के बेरोजगार युवाओं की पहचान, प्रशिक्षण प्रदान कर उनको स्वरोजगार स्थापित करने में मदद कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है ताकि वह स्वरोजगार स्थापित कर सकें। उन्होने आरसेटी के अधिकारियों से कहा कि शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर स्वःरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर सहयोग लिया जाय, सुनिश्चित किया जाये कि विभिन्न ट्रेडों में प्रदान किये जाने वाले प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों की देख-रेख में हो. ग्रामीण बेरोजगार युवक, युवतियों को स्वःरोजगार स्थापित करने की पूरी प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाये।

सीएम धामी ने निवेशकों को उत्तराखंड आमंत्रित किया !

श्री सिंह ने कहा कि युवाओं को उनके रूचि के अनुसार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हुनरमंद बनाया जाये। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक-युवतियों को ग्रामीण विकास विभाग के गाइडलाइन का पालन किया जाये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जॉब कार्ड धारकों, बीपीएल राशन कार्ड धारकों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाये, आरसेटी द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षण के बारे में गांव-गांव कैंप लगाकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराया जाये ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियां लाभान्वित हो सकें। जनपद में फूड प्रोसेसिंग, दूध के प्रोडक्ट, गोबर से रंग, झाडू अचार बनाये जाने के भी प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु बैच प्रारंभ किये जायें। उन्होने सभी प्रशिक्षुओं का आह्वान करते हुये कहा कि प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वरोजगार स्थापित करें, अपने तथा अपने परिवार का पालन पोषण कर परिवार की प्रगति में भागीदार बनें, केन्द्र, प्रदेश सरकार द्वारा प्रशिक्षित नौजवानों को बैंकों द्वारा सस्ते दर पर उद्योगों की स्थापना हेतु ऋण प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जा रहा है। आर. सेटी. निदेशक सत्येंद्र यादव ने बताया कि डेयरी फार्मिंग, बर्मी कम्पोस्ट, मशरूम की खेती, अगरबत्ती, मोमबत्ती, मोबाइल रिपेयरिंग, उद्यमिता जागरूकता, ब्यूटी पार्लर आदि ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, प्रशिक्षण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों, शारीरिक रूप से अक्षम एवं महिलाओं को वरियता प्रदान की जा रही है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर से सानिया सोनम एजाज, उपायुक्त एन.आर.एल. एम. शौकत अली, अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल प्रकाश तिवारी, आरसेटी का अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।