Breaking News

रुपये की सपाट शुरुआत, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.87 के भाव पर खुला

मुंबई। अमेरिकी डॉलर में निचले स्तर से सुधार के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये ने सपाट शुरुआत की। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.87 पर खुली और जल्द सुधार दर्ज करते हुए 73.82 के स्तर पर आ गई, जो उसके पिछले बंद भाव के समान है। रिलायंस सिक्योरिटीज ने एक शोध टिप्पणी में कहा कि अमेरिकी डॉलर में सुधार के चलते रुपये की बढ़त सीमित हो सकती है, जबकि विदेशी कोषों की आवक बनी रहने के कारण इसमें गिरावट भी सीमित रहेगी। छह प्रमुख मु्द्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत गिरकर 92.82 पर था। शेयर बाजार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,164.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।