Breaking News
रुपया

रुपया 14 पैसे उछला

मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी आने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 14 पैसे उछलकर 81.53 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
वहीं, पिछले कारोबारी दिवस रुपया 58 पैसे टूटकर अबतक के रिकॉर्ड निचले स्तर 81.67 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया था।

प्रधान ने किया 13वीं फिक्की ग्लोबल स्किल सम्मेलन 2022 का उद्घाटन

शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे की मजबूती के साथ 81.45 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान बिकवाली से समर्थन पाकर यह 81.30 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि लिवाली होने से यह 81.64 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले सत्र के 81.67 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की तेजी के साथ 81.53 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।