Breaking News

रुपया अमेरिकी डालर के समक्ष 23 पैसे गिर कर 73.84 पर बंद

 

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में नरमी के बीच अमे रिकी डालर के मुकाबले रुपये में सोमवार को 23 पैसे की नरमी रही। प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती का भी बाजार पर असर था। बाजार बंद होने के समय रुपये की विनिमय दर प्रति डालर 73.84 (अनंतिम)थी जो रुपये की दर में शुक्रवार के मुकाबले 23 पैसे की नरमी दर्शाती है। सोमवार को अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपये की शुरुआत नरमी के साथ 73.77 पर हुई। कारोबार के दौरान भारतीय मुद्रा और भी नरम हो गयी। बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 73.84 रुपये प्रति डालर :अनंतिम: थी। यह पिछले बंद से रुपये में 23 पैसे की गिरावट दिखाता है। शुकवार को डालर 73.61 रुपये पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान विनिमय दर में 73.69—73.88 के बीच घटती— बढ़ती रही। डालर सूचकांक 0.25 प्रशित बढ़ कर 93.00 रहा जो प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में तेजी दर्शाता है। ध्ररेलू शेयर बाजरों में 30-शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 668.48 अंक नीचे लुढ़क कर 40,017.02 और निफ्टी 198.55 अंक की नरमी के साथ 11,731.80 पर चल रहा था. पूंजी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी प्रवाह शुक्रवार को बना रहा। बाजार के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार उस दिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने स्थानीय बाजार शुद्ध् रूप से 906.93 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की थी। वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 3.14 प्रतिशत गिर कर 40.46 डालर प्रति बैरल के भाव पर था।