Breaking News
(रोहित शर्मा)
(रोहित शर्मा)

रोहित शर्मा की टेंशन खत्म!(रोहित शर्मा)

एशिया कप: एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मैच आज होने जा रहा है. कैंडी में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  (रोहित शर्मा) से लेकर विराट कोहली तक पर नजर रहेगी. दोनों का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन रहा है. दूसरी ओर बाबर आजम अब तक भारतीय टीम के खिलाफ वनडे में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018 में एशिया कप का खिताब जीता. टूर्नामेंट के नए सीजन में आज से भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. पहले मैच में भारत की भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान से है. ऐसे में सभी को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. यह मैच कैंडी में खेला जाना है और इसमें बारिश भी खलल डाल सकती है.

पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें, तो उनके पास शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ के रूप में 3 तगड़े तेज गेंदबाज मौजूद हैं. लेकिन यदि रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या का बल्ला चला, तो ये मैच का रुख बदल सकते हैं. तीनों ही बैटर पाकिस्तान के खिलाफ मिलकर अब तक 30 छक्के लगा चुके हैं. इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने एक तरह से हाथ खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि रोहित ने हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन है. ऐसे में उन्हें रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी.
कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है. उन्होंने 16 पारियों में 51 की औसत से 720 रन बनाए हैं. 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाया है. यानी वे हर दूसरी पारी में खिलाफ 50 से अधिक रन की पारी खेलते हैं. 64 चौके और 16 छक्के जड़े हैं. स्ट्राइक रेट 89 का है.

बल्ले से कई रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे की 13 पारियों में 49 की औसत से 536 रन बनाए हैं. 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. इसमें 183 रन का बेस्ट स्कोर शामिल है. यह एशिया कप में किसी बैटर का सबसे बड़ा स्कोर भी है. कोहली ने इस दौरान 50 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं.

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे की 3 पारियों में 61 की औसत से 122 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है. 76 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 179 का है, जो बेहद शानदार है. इस दौरान उन्होंने 6 चौका और 10 छक्का लगाया है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे में दुनिया के नंबर-1 बैटर हैं. एशिया कप के पहले मैच में उन्होंने नेपाल के खिलाफ 151 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. ऐसे में वे टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं. लेकिन भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. बाबर भारत के खिलाफ वनडे की 5 पारियों में 32 की औसत से 158 रन ही बना सके हैं. 48 रन बेस्ट प्रदर्शन है. यानी वे अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं.
वनडे एशिया कप के इतिहास की बात करें, भारतीय टीम ने 6 खिताब जीता है. वहीं पाकिस्तान की टीम 2 टाइटल जीतने में सफल रही हैं. वनडे एशिया कप में टीम इंडिया ने अब तक 49 मुकाबले खेले हैं. 31 में उसे जीत मिली है जबकि 16 में हार. एक मैच टाई हुआ जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया

पाकिस्तान ने वनडे एशिया कप में अब तक 46 मैच खेले हैं. 27 में जीत मिली है जबकि 18 में हार. एक मैच का रिजल्ट नहीं आया. टूर्नामेंट में सबसे अधिक वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. उसने अब तक 51 मैच खेले हैं. 35 जीते हैं, जबकि 16 में हार मिली है. श्रीलंका ने 2022 में टी20 एशिया कप का खिताब जीता है. यानी टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है