Breaking News
( flop player.)

रोहित शर्मा ने फ्लॉप खिलाड़ी( flop player.) को फिर दिया मौका.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय शुरुआत के बाद विराट कोहली के शतक के दम पर भारत ने 7 विकेट पर 377 रन का स्कोर खड़ा किया. टॉप फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को बाहर बिठा कर कप्तान रोहित ने केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन ( flop player.) में शामिल किया था लेकिन वो फिर मौके का फायदा नहीं उठा पाए.

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में 67 रन से जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. विराट कोहली ने 113 रन बनाए जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रन की पारी खेली.
कप्तान रोहित शर्मा ने पिछली कुछ सीरीज में रन बनाने तरस रहे बैटर केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भी उतारा. बांग्लादेश के दौरे पर वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे.
प्लेइंग इलेवन में केएल के जगह बनाने की वजह से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे टॉप फॉर्म बैटर को बाहर बैठना पड़ा. इस मैच में 29 गेंद पर केएल ने 39 रन की पारी खेली. अच्छी शुरुआत को वो बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और टीम इंडिया ने 400 रन तक पहुंचने का मौका गंवाया.
केएल राहुल को कप्तान रोहित ने प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर बैटर जगह दी थी. मुख्य विकेटकीपर ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा. अगर कप्तान ने फॉर्म को ध्यान में रखा होता तो केएल की जगह पर ईशान को मौका दिया जा सकता था
केएल राहुल ने पिछली 10 वनडे पारी में सिर्फ 2 बार 50 रन के आंकड़े को पार किया है. 7 पारियों में वो 40 रन तक भी नही पहुंच पाए हैं. पिछली 5 इंटरनेशनल पारियों की बात करें तो 4 टेस्ट पारी में 22, 23, 10 और 2 रन बनाए हैं. बांग्लादेश दौरे पर पिछले दो वनडे में 14 और 8 रन बनाए थे.