Breaking News
Road Safety

Road Safety : यातायात नियमों को मानो और सुरक्षित रहो का दिया संदेश….

उन्नाव। Road Safety : यातायात नियमों को मानो और सुरक्षित रहो का दिया संदेश…. चौथे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का सम्मानकर दुर्घटनाओं में अपनी व दूसरों की जान बचाने की जागरुकता दी गई। कार्यक्रम में वाहन चालकों व अन्य को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलाई गई।

Road Safety : नगर मजिस्ट्रेट विजेता ने कहा कि अक्सर हम देखते हैं

एआरटीओ कार्यालय में बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत ट्रैफिक नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। नगर मजिस्ट्रेट विजेता ने कहा कि अक्सर हम देखते हैं कि लोग जल्दबाजी के चक्कर में यातायात नियमों को किनारे कर देते हैं। जो बहुत ही चिंताजनक है।

Central Minister : पशुपति पारस ने कहा: चिराग करा सकते हैं मेरी हत्या…….

एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि ट्रैफिक नियम का पालन करने से हम सदैव सुरक्षित रहते हैं। इसके अलावा वाहन चलाने के दौरान इनके पालन से हम बिल्कुल एकाग्र हो सवारी करते हैं। हमें किसी दुर्घटना का भय नहीं होता है। अगर हम जरा सा गंभीर होकर नियमों का पालन करके वाहन चलाते हैं।

तो हम अपने साथ दूसरे की जिंदगी को भी बचा सकते है

तो हम अपने साथ दूसरे की जिंदगी को भी बचा सकते है। एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद सिंह ने बताया कि सप्ताह भर सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे। लोगों को ट्रैफिक संकेतांक के साथ दूसरे सभी नियम बताकर सुरक्षित सफर को जागरूक किया जाएगा।