Breaking News

ई रिक्शा चालकों की मनमानी से होते हैं सड़क हादसे यातायात प्रशासन देख कर भी बना अंजान

विचार सूचक संवाददाता बिंदकी/ फतेहपुर,बिंदकी ट्रैफिक व्यवस्था पूरे तरीके से धड़ाम हो गयी है। ट्रैफिक के जवान पिकेट प्वाइट पर नहीं दिखते इतना ही नहीं एकाएक बढ़ी ई-रिक्शा की आमद से जहां नाबालिंग चालकों द्वारा वाहन मनमानी ढंग से चलाया जाता है। अब तक बस और मैजिक व विक्रम मे सावरिया ओवरलोडिंग बैठी नजर आती थी लेकिन अब ई रिक्शा भी ओवरलोडिंग के मामले में इन वाहनों की टक्कर ले रहा है ललौली रोड बिंदकी चौराहे पर देखा जा सकता है की ई रिक्शो में जब सीट फुल हो जाती है तो लोग ई रिक्शा के अंदर गलत तरीके से बैठकर सवार होकर सफर करते हैं यह ई रिक्शा बिंदकी में बिना किसी रोक-टोक के इसी तरह से संचालित होते हैं इन पर कोई कार्रवाई की फिक्र किसी को नहीं है वहीं बेतरतीबी से खडे ई-रिक्शा से प्रायः बिंदकी वासियों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। जिसके चलते दिनों दिन लोगों का रूझान इसकी तरफ बढ़ता जा रहा हैं यही नहीं ऑटो एवं ई-रिक्शा संचालकों से पुलिस की मिलीभगत से कई स्थानों पर की जा रही अवैध वसूली भी पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुयी है।

मैनपुरी के सीमान्तर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा-144 लागू

बढती ई-रिक्शा आमद व मनमाने ढंग से नाबालिग चालकों द्वारा संचालित ई-रिक्शा से बिंदकी कस्बा वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ई-रिक्शा चालकों द्वारा जहां अपने वाहनों को बेतरतीबी से खड़ा किया जाना आम बात हो गयी है। वही सवारियां देखते ही इन चालकों द्वारा वाहन जहां के तहां खड़े करने के बाद पीछे चल रहे वाहन को यह तो अचानक ब्रेक लगानी पड़ती है। यह फिर वह दुर्घटना का भी शिकार हो जाता है। इतना ही नहीं रिक्शा चालकों द्वारा गली कूचों में भी रिक्शे ले जाने से गलियों में भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन ई-रिक्शा को बेरोक टोक नाबालिग चालक भी चलाते हुए देखे जा सकते है। इस ओर संबंधित विभाग द्वारा ठोस कदम न उठाये जाने के चलते रिक्शा संचालक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते। बिंदकी कस्बा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को चुस्त एवं दुरूस्त बनाये जाने की जिम्मेदारी टै्रफिक जवानों की हैं इसके लिये बकायदे चार से अधिक पिकेट प्वाइट बनाये गये हैं लेकिन इन पिकेट प्वाइंटो में ट्रैफिक जवान सिर्फ अवैध वसूली में ही मस्त रहते हैं। जिसके चलते ई-रिक्शा चालकों के हौसले बुलंद हैं।