Breaking News

#Rio MOMENTS: किसी ने जश्न में अपने ही कोच को उठाकर पटका तो किसी ने जजों के विरोध में कपड़े उतार दिए

नई दिल्ली. 5 अगस्त को शुरू हुए ओलिंपिक गेम्स रविवार को खत्म हो गए। रियो डि जेनेरियो में 17 दिन तक चले गेम्स में करीब 10,500 एथलीट्स ने हिस्सा लिया। 306 गोल्ड मेडल के लिए 205 देशों से आए प्लेयर्स मैदान में उतरे। इस दौरान इन एथलीट्स की जिंदगी में कई ऐसे पल आए जो हमेशा के लिए कैमरे में कैद हो गए। कुछ हादसे का शिकार हुए तो कुछ जश्न में इस कदर डूब गए कि अपने ही कोच को उठाकर पटक दिया। अपने देश के रेसलर के हारने के विरोध में दो मंगोलियाई कोच ने तो मैट पर जाकर कपड़े ही उतार दिए। गोल्ड मेडल पाने के बाद जापानी रेसलर ने अपने ही कोच को उठाकर पटका…
– ओलिंपिक में मेडल मिलने के बाद खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से जश्न मनाते हैं। उसैन बोल्ट अपना सिग्नेचर साइन दिखाते हैं, तो फेल्प्स भी अपने स्टाइल में सेलिब्रेट करते हैं। पर जापान की एक वुमन रेसलर ने जश्न में अपने ही कोच को उठा-उठा कर पटका।
– रिसाको कावाई ने फ्री-स्टाइल के 63 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।
– इसके बाद जैसे ही उनके कोच काजुहितो साकाई उन्हें बधाई देने के लिए मैट पर पहुंचे, जापानी पहलवान ने उठाकर दो पटखनी दे दी।
– इसके बाद कावाई ने कोच को अपने कंधों पर उठा लिया और दौड़ लगाई।
– हालांकि, बाद में कावाई ने बताया कि उन्होंने पहले ही कोच को कह दिया था कि मेडल जीतने के बाद वे उन्हें उठाकर पटकेगी।