Breaking News
लखनऊ से बेहद दर्दनाक
लखनऊ से बेहद दर्दनाक

लखनऊ के जानकीपुरम में बीच सड़क पानी में रिक्शे वाले की मिली लाश !

राजधानी लखनऊ से बेहद दर्दनाक एवं दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर आ रही है जहां लखनऊ के जानकीपुरम एक रिक्शेवाले की पानी में तैरती लाश मिली। गौरतलब है कि पिछले 2 दिन से लखनऊ में काफी बारिश हो रही थी ।जहां 222 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई चारों तरफ अफरा-तफरी थी ।कई जगह जलभराव था , कई जगह बत्ती बत्ती गुल, लोग त्राहिमाम करते नजर आ रहे थे ।इसी बीच सड़क पर पानी में गरीब रिक्शा वाले की लाश से जानकीपुरम में सनसनी फैल गई।

हाथ में मिला कुछ ऐसा की सब हुए सोचने के लिए मजबूर

गौरतलब है कि सड़क के बीच पानी में मिली लाश के गले में बिजली के तार फसा हुआ था। वही उस गरीब रिक्शा वाले के हाथ में ₹50 का फटा नोट मुट्ठी में बंद मिला। रिक्शा वाले के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकीपुरम स्थित पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गौर ने कहा की संभावना है कि किसी ने लूटपाट के लिए इनकी हत्या कर दी , वही हाथ में ₹50 के नोट कई प्रश्न खड़े करते हैं क्या ₹50 ना देने की वजह से उस गरीब रिक्शा वाले की जान गई या वह ₹50 को बचाना चाह रहा था जिसके लिए उसे अपनी जान देनी पड़े काफी सवाल है जवाब एक भी नहीं।

रिक्शा वाले की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है

गौरतलब है की अभी तक किसी ने भी मृत रिक्शे वाले के शव को क्लेम नहीं किया है। वहीं जानकीपुरम पुलिस के अनुसार मामला जानकीपुर के आकांक्षा चौराहे से जानकीपुरम थाने की तरफ जाने वाले रोड की है। जहां बीते दिन भरी बारिश की वजह से जल भराव था वहीं जल के निकासी के बाद मृतक रिक्शे वाले का शव सड़क पर पड़ा मिला । पहले बिजली की टूटी तार से गला फसने का मामला ज्ञात हुआ लेकिन हाथ की मुट्ठियों में दबे गीले फटे 50 रुपए के नोट और फटे कपड़े अलग कहानी बयां कर रहे थे।

पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने दिया बयान

जानकीपुरम में कार्यरत पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने कहा की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से इस गुत्थी को सुलझाने की पूरी प्रयास किए जाएगी। एक गरीब रिक्शा वाला जो की पानी में रिक्शा चलाकर अपनी जीविका चलता था उसकी हत्या या दुर्घटना अपने आप में सवाल है। हमारे रीडर्स से विनती है की आप जरूर रिक्शा का भी प्रयोग करें जिससे गरीब रिक्शे वालों की आजीविका चल सके।