Breaking News

जीएस की जमीन पर नहीं रोक रहा मिट्टी का अवैध खनन,राजस्व विभाग एवं खनन विभाग नहीं कर पा रहा कोई कार्यवाही आखिर क्यों ? केशवपुर गांव में भी लगातार जारी है मिट्टी का खनन–सूत्र

फतेहपुर जनपद के थाना राधानगर क्षेत्र के अंतर्गत बांदा सागर रोड पर स्थित आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल के ठीक पीछे जीएस की जमी पर लगातार काफी दिनों से खनन माफिया के द्वारा उसमें मिट्टी का खनन करवाया जा रहा है जिसकी खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। वहीं सोचने वाली बात यह है कि खनन माफिया को आखिर किस महान नेता का आशीर्वाद प्राप्त है जिसके चलते राजस्व विभाग व खनन विभाग भी कार्यवाही करने से पीछे हट रहा है। वही आपको बताते चलें की सूत्रों से पता जानकारी के अनुसार आज रात्रि में भी खनन माफिया के द्वारा जीएस की जमीन पर मिट्टी का खनन कराया गया है।वही आपको बताते चलें की इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशवपुर गांव में भी मिट्टी का अवैध रुप से खनन कराया जा रहा है हालांकि कार्यवाही ना होने पर खनन माफिया बिल्कुल से बेखौफ होकर खनन करवा रहे हैं।
वह जब संबंधित मामले को लेकर खनन विभाग के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो कार्यवाहक के रूप में नियुक्त राज रंजन सिंह ने बताया कि जनपद में मैं केवल अकेला हूं इसलिए मैं कहां-कहां देखूं कि खनन कहां हो रहा है कार्यवाही करने में कुछ विलंब हो सकता है, वहीं जब जीएस की जमीन पर हुए मिट्टी के खनन पर कार्यवाही करने की जानकारी लेनी चाही गई तो बात को घुमाते हुए दूसरे विषय पर चर्चा शुरू कर दिया हालांकि कार्यवाहक ने बताया कि जब सक्षम अधिकारी आ जाएंगे तब वह इस विषय पर कोई बात बता सकते हैं?