Breaking News
(hiring process)

प्राथमिक शिक्षकों के 18 हजार से ज्यादा पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू

भोपाल । शिक्षक (hiring process) पात्रता उत्तीर्ण अभ्यर्थी पदों की बढ़ोतरी की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन वर्ष 2018 में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण (hiring process) करने वाले अभ्यर्थी हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 62 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने का आश्वासन दिया था, लेकिन 18 हजार पदों पर ही भर्ती हुई।

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की काउंसलिंग की गई। पहले 17 हजार पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन वित्त विभाग से केवल 15 हजार पदों पर ही स्वीकृति दी थी। अब तक प्रदेश सरकार 14 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती कर चुकी है।

अधिकारियों का कहना है कि लोक शिक्षण संचालनालय की तैयारी अंतिम तौर में है। इसके बाद माध्यमिक शिक्षक की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 28 अगस्त 2019 को आया और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 26 अक्टूबर 2019 को आया।