Breaking News
(express train):

प्रयागराज संगम के लिए फिर से रफ्तार भरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन

कानपुर । यात्रियों (express train) की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कानपुर-अनवरगंज से प्रयागराज संगम के लिए रफ्तार भरने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (express train) को फिर से चलाने का फैसला लिया गया है।

सेंट्रल से रवाना होने के बाद यह ट्रेन रात 12:25 पर झांसी पहुंचेगी इस स्पेशल ट्रेन को 4 अगस्त 2022 से अगले आदेशों तक चलाया जाएगा। इसी तरह झांसी और लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी को भी अगस्त से एक बार फिर से शुरू किया जाएगा।

कानपुर सेंट्रल पर रुकने वाली दोनों ही ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलाया जाएगा। इसी क्रम में स्पेशल ट्रेन संख्या 04102 कानपुर अनवरगंज से रात 2:40 पर चलेगी। जो 2:50 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर सुबह 9:15 प्रयागराज संगम पहुंचेगी।झांसी इंटरसिटी को भी साधारण कोच की स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने का फैसला लिया है।

ट्रेन संख्या 01823 स्पेशल ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से सुबह 4:00 बजे रवाना होंगी। गोविंदपुरी ठहराव देने के बाद सुबह 9:15 में कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद यहां से रवाना होकर सुबह 11:40 पर लखनऊ पहुंचेगी ।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04101 स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से दोपहर 4:03 पर चलेगी। यह रात 10:30 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 10:55 पर अनवरगंज स्टेशन पहुंचेगी। एक जोड़ी ट्रेन 8 अगस्त 2022 से अगले आदेश तक चलती रहेगी। ट्रेन में साधारण श्रेणी के दस कोच रहेंगे ।