Breaking News

राजकुमार ने जीती सेला की कुश्ती 11000 नगद पाया पुरस्कार ,जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विशाल दंगल का हुआ आयोजन !

मैनपुरी – ( बिछवा )-  विकासखंड मैनपुरी के गांव करीमगंज में प्राचीन समय में राजा महाराजाओं के साथ अन्य महापुरुष मल्य युद्ध खेल प्रतियोगिता का आनंद लेते थे इस परम्परा के अनुरूप गांव करीमगंज में प्रतिवर्ष दंगल का आयोजन किया जाता है जिसमें गांव क्षेत्र के अलावा बाहर जनपद से नामी पहलवान आकर इसमें अपना दाव पेच आजमाते हैं। गांव करीमगंज में भव्य दंगल का आयोजन किया गया जिसमें सबसे बड़े इनाम की कुश्ती राजकुमार भोगांव व संजय फर्रुखाबाद के बीच हुई यह मुकाबला काफी देर तक चला और काफी रोमांचकारी था पहलवानों के दाव पेच देखकर दंगल को देखने पहुंचे ग्रामीण पहलवान काफी देर तक आश्चर्यचकित रहे कुश्ती 5 मिनट चली जिसमें राजकुमार भोगांव विजई रहे। इस कुश्ती से पूर्व फिरोजाबाद का पहलवान व सैफई के पहलवान ने काफी दावपेच आजमाएं ।

जिसमें सैफई का पहलवान विजई रहा। इससे पूर्व पहलवान योगेंद्र अतुल विक्रांत दिलीप संदीप मिथुन विवेक भोला आदि में कई कुश्तियां में जीत हासिल की। कार्यक्रम में कश्यप ऋषि पांडे विपुल पाण्डेय लोमश पांडे अभिषेक ने रेफरी की भूमिका अदा की। साथी राकेश पांडे के साथ प्रशांत पांडे विजेंद्र सिंह विष्णु मिश्रा विवेक राठौर भूपेंद्र माथुर बिन्द कुमार मनु पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।