Breaking News
(relieved):

वाराणसी में बारिश की स्थिति: उमस से मिली राहत

वाराणसी । आज (relieved) मौसम काफी सुहावना है। सुबह से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी-ठंडी हवा चल रही है। सूरज देव उगे तो हैं, मगर बादलों के बीच कहीं छुपे हुए हैं। इसलिए, धूप भी नहीं है। कल तो गर्मी इतनी ज्यादा विशेषकर (relieved) उमस काफी थी।

हालांकि, अब घाटों पर गाद जम गईं हैं। साफ-सफाई नहीं हुई तो कंडीशन खराब हो सकती है। घाटों पर फिसलन बहुत ज्यादा हैं। दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती अभी भी सांकेतिक तौर पर एक अर्चक द्वारा की जा रही है। बोटिंग पर प्रतिबंध जारी है।

पूरे दिन और रात दोनों टाइम पसीना सूख ही नहीं रहा था। वाराणसी में गर्मी अपने चरम पर है। पिछले 20 साल के आंकड़ों की बात करें तो अगस्त महीने में 259.3 मिलीमीटर वर्षा होती है। अगस्त में बारिश के कुल साढ़े 12 दिन हाेते हैं।

मगर, इस अगस्त में महज 3 दिन भी ठीक से बारिश नहीं हुई। लोगों को डर है कि जुलाई की ही तरह से कहीं इस बार अगस्त भी न सूखे की भेंट चढ़ जाए। मैक्सिमम टेंपरेचर और मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 1 डिग्री ऊपर क्रमश: 34 डिग्री और 27.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।

वहीं, हवा में नमी 98% तक बरकरार है। दोपहर की तेज धूप बर्दाश्त से बाहर हो रही है। पूरे टाइम शरीर से पसीना बह रहा है। इसलिए लोगों को पानी की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 63.53 मीटर से घटकर 63.45 मीटर पर आ गया है। अभी तक गंगा के घाटों आपस में जुड़ नहीं पाए हैं।