Breaking News

तेज हवा के साथ बारिश ने किसान की बढ़ाई चिंताएं

किशनी।तहसील क्षेत्र में बारिश के साथ तेज हवाओं ने सरसों और गेहूं आदि की फसल को नुकसान पहुंचाया है। रविवार की सुबह किसान जब बारिश के बीच खेतों पर पहुंचे तो गिरी हुई गेहूं व सरसों (लाही) आदि की फसल देखकर किसानों के होश उड़ गए। किसानों का कहना था कि फसल अब पकने की ओर है, ऐसे में तेज हवा ने उनकी फसल चौपट कर दी है।

नगीना लोकसभा से ओम कुमार को मिला टिकट

क्षेत्र के खेतों में गेहूं व सरसों की फसलों को बारिश ने नुकसान पहुंचाया है। रात से मौसम बिगड़ते ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण गए गेहूं व सरसों की खड़ी फसल गिर गई। फरवरी माह के अंत तक गेहूं की फसल में दाना पड़ रहा है । इस बारिश से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है। रहपुरा निवासी के किसान रामबाबू यादव ने बताया कि उन्होंने लगभग नौ बीघा में गेहूं की फसल लगाई है। हवा चलने से गेहूं की फसल गिर गई। धीरपुर के किसान जहान सिंह पाल की पांच बीघा में गेहूं की फसल लगी है। बारिश से फसल को नुकसान पहुंचा है।इसी तरह सुंदरपुर,हरनागरपुर व नगला सुखे सहित सारी जगह से किसानों ने बताया कि बारिश से टमाटर, आलू, आदि फसलों को भी नुकसान हुआ है।