Breaking News
(PV Sindhu)
(PV Sindhu)(PV Sindhu)

पीवी सिंधु (PV Sindhu)ने भारत को दिलाया 19वां गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स : बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने भारत को 19वां गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने बैडमिंटन में महिला एकल के फाइनल में कनाडा की मिशेल वी को 2-0 (21-15, 21-13) से हराया। आज बैडमिंटन, टेबल टेनिस और हॉकी समेत कुल 5 गोल्ड दांव पर थे।

इनमें एस एक गोल्ड मेडल भारत की झोली में आ चुका है। अब लक्ष्य सेन पर निगाहें होंगी। सिंधु के बाद मेन्स सिंगल्स में लक्ष्य सेन का गोल्ड मेडल मैच होना है। इसके अलावा मेन्स डबल्स के गोल्ड मेडल मैच में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टीकी जोड़ी खेलेगी।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के आखिरी दिन भारतीय प्रशंसकों को अचंता शरत कमल और मेन्स हॉकी टीम से भी गोल्ड की उम्मीदें हैं। देश ने अबतक कुल 19 गोल्ड के साथ 56 पदक हासिल किए हैं। बता दें कि बर्मिंघम में रविवार का दिन भारत के लिए सुपर संडे साबित हुआ। रविवार को भारत ने सबसे ज्यादा 15 पदक हासिल किए। इसमें से 5 स्वर्ण पदक रहे।देश को सबसे ज्यादा 12 मेडल रेसलिंग में मिले हैं। वहीं वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल मिले हैं। गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारतीय एथलीटों ने कुल 66 पदक, 26 स्वर्ण और 20 रजत और 20 कांस्य जीते थे। देश मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे स्थान पर रहा था। इस बार निशानेबाजी के होने से नुकसान हुआ है। गोल्ड कोस्ट में 66 पदकों में से इस स्पर्धा में 16 पदक मिले थे।