Breaking News
(promising student):

लॉकडाउन के दौरान ISIS की विचारधारा से प्रभावित होनहार स्टूडेंट

वाराणसी । फरवरी (promising student) 2020 में ISIS समर्थित मीडिया संगठन अल किताल मीडिया सेंटर और जुंडुल खलीफा अल हिंद ने वॉयस ऑफ हिंद को शुरू किया वॉयस ऑफ हिंद को इस्लामिक स्टेट-खुरासान (promising student) प्रांत के प्रसार के तौर पर देखा जाता है। खुरासान प्रांत की सीमाएं भारत तक फैली हुई हैं।

हिंदू धर्मस्थलों पर हमला करने के साथ ही गजवा-ए-हिंद को बढ़ावा देना था। माना जा रहा है कि कस्टडी रिमांड में जब बासित से NIA पूछताछ करेगी तो वाराणसी से लगायत पूर्वांचल भर में उसके नेटवर्क की थाह लग पाएगी। ऑनलाइन माध्यम से ही वह ISIS के बारे में 3 महीने तक गहन अध्ययन किया।

ISIS से जुड़ने का निर्णय लिया और आतंकियों का समर्थक बन गया। 2020 में कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ISIS की विचारधारा से प्रभावित हुआ।